Saturday, 18 July 2020

बहुत हैरान हूँ भगवान तुम्हें कैसे मनाऊ मैं | Bahut hairan hun bagavan tumhe kaise manau mai | कीर्तन | Starting Bhajan | प्रारंभिक कीर्तन | प्रथम कीर्तन | पहला भजन

  कीर्तन  

  बहुत हैरान हूँ भगवान तुम्हें कैसे नाऊ मैं  

बहुत हैरान हूँ भगवान तुम्हें कैसे नाऊ मैं
न कोई वस्तु है ऐसी जिसे तेरे पास लाऊ मैं
बहुत हैरान हूँ भगवान तुम्हें कैसे मनाऊ मैं
खिलाते हो तुम सब जग को तुम्हें कैसे खिलाऊ मैं
न कोई वस्तु है ऐसी जिसे तेरे पास लाऊ मैं
न कोई तेज रोशन है मैं सूरज चाँद तारो सा
महा अंधेर है भगवन अगर दीपक जलाऊ मैं 
बहुत हैरान हूँ भगवान तुम्हें कैसे मनाऊ  मैं
खुदाई है न सीना है मगर दिल है न बेगाना
तुम्हारी शरण नारायण कहाँ दीपक जलाऊ मैं
कहाँ चक्कर लगाऊ मैं
 बहुत हैरान हूँ भगवान तुम्हें कैसे मनाऊ मैं
न कोई वस्तु है ऐसी जिसे तेरे पास लाऊ मैं


No comments:

Post a Comment