कविता
चन्दा मामा
मेरे चन्दा मामा, प्यारे चन्दा मामा,
सारे ब्रम्हाड के तुम हो न्यारे चन्दा मामा,
मम्मी लोरी गाके कहती चन्दा मामा,
पापा गोदी लेकर कहते चन्दा मामा,
कितनी दूर में तुम हो रहते चन्दा मामा,
कभी ढूँढता हूँ मैं कहाँ है चन्दा मामा,
कभी मुझे मिल जाते चमकते लाइट वाले मामा,
कितने शीतल लगते मेरे चन्दा मामा,
मामा - मामा - मामा प्यारे चन्दा मामा।
BY - S.S.Bhadouria

Nice poem
ReplyDeleteNice lines
ReplyDelete