घड़ी का महत्व
घड़ी - Watch - आइये हम आज आप सभी को कुछ इसके बारे में बताते है। आजकल घड़ी से हम लोगों को बहुत सुविधा हो गयी है। जब चाहो समय - Time - देख सकते है और हमारे जीवन में समय का बहुत बड़ा महत्व है। पहले जब घड़ी नहीं थी तब की बात ये थी कि हमारे पूर्वज लोग सूरज और तारों से समय का अन्दाज लगाते थे उसमे क्या होता था कि कभी - कभी घण्टों आगे - पीछे का अंदाजा नहीं मिल पाता था और अब जैसे सुबह की बात है जब मुर्गा बोला तो लोगों ने समझा कि सुबह के चार बज गये। तो ये हालात थे तब और अब हम लोग बिलकुल सटीक समय जानते है घड़ी की सहायता से। तो ये है हमारे जीवन में घड़ी का महत्व।
This is very interesting for kids.
ReplyDelete