माँ धरती
धरती मेरी माता है इनसे मेरा नाता है।
मेरी नहीं हम सबकी ये धरती प्यारी धरती माता है।
वसुन्धरा है इनका नाम पालन करना इनका काम।
अन्न ,फूल ,फल हमको देती बदले में न कुछ भी लेती।
देती सबको और तमाम वसुन्धरा है इनका नाम।
मनुष्य ,जानवर ,पशु ,पक्षी सब करते है यही विश्राम।
राम-कृष्ण भी आये यहाँ पर अपनी वीरता का ले पैगाम
वसुन्धरा है इनका नाम।
एक समय इस वसुन्धरा पर सती हुई स्त्रियाँ तमाम
कर गयी कायम अपना नाम वसुन्धरा है इनका नाम।
By - S.S.Bhadouria
Beautiful lines
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDelete