होली गीत
वह वृक्षा देव बताय जानकी जहाँ से तुमको फल आये
वह वृक्षा देव बताय जानकी जहाँ से तुमको फल आये
अब केहका है बगीचा केहका है वा बागा हो
अब कहिका है वो पेड़
जानकी जहाँ से तुमको फल आये
रावण का है बाग बगीचा रावण का है बागा न
अब कुम्भकरण का पेड़ जानकी जहाँ से तुमको फल आये
कौन दिशा में वह बाग बगीचा
कौन दिशा में वा बागा हो
पश्चिम दिशा में बाग बगीचा पश्चिम दिशा में बागान
अब पूरब दिशा में वो पेड़ जानकी जहाँ से तुमको फल आये
वह वृक्षा देव बताय जानकी जहाँ से तुमको फल आये | |
By - S.S.Bhadouria
Read more :-
No comments:
Post a Comment