भैंस और घोडा
एक जंगल में एक भैंस और घोडा रहते थे। दोनों में बड़ी मित्रता थी। दोनों एक साथ जंगल में घास खाने जाया करते थे और दोनों बडे प्यार से रहते थे। एक दिन भैंस और घोडे में कुछ अनबन हो गयी, दोनों झगड़ने लगे और उसी जंगल से एक किसान निकल कर जा रहा था। घोडा उस किसान के पास गया और बोला भाई क्या तुम हमारी मदद करोगे ? किसान बोला हाँ, बताओ क्या मदद चाहिए। घोडे ने कहा आप इस भैंस को रस्सी से बांध लो ये बहुत ही मीठा दूध देती है जिसको पीने से आपका स्वास्थ अच्छा हो जायेगा और आप तन्दुरस्त हो जायेगे। किसान बोला हम इसको कैसे पकड़ पायेगे ? घोडे ने कहा आप मेरी पीठ में बैठ जाना हम तेज-तेज दौड़ कर इसको पकड लेगे। किसान ने ऐसा ही किया और भैंस को पकड लिया। अब घोडे ने कहा मैं जाता हू जंगल को, किसान बोला अब मैं तुमको भी नहीं छोडूगा भैस का दूध पीयूँगा और तुम्हारे ऊपर सवारी करके इधर-उधर जाया करुगा। इस तरह भैंस और घोडा जंगल से बस्ती में आये थे।
इस कहानी से हमे ये शिक्ष मिलती है कि मित्र से धोखा करने वाला के साथ खुद धोखा हो जाता है।
By - S.S.Bhadouria
No comments:
Post a Comment