Tuesday, 12 April 2022

हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है, बनरा, Ho gyi der sambhalte vo sut bdlte bnni ke ghr jana hai, Banara geet

 बनरा  


Marriage


हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है 
हाथ बनना के कंकन सोहे कंकन में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर संभलते वो सूट बदलते बन्नी के घर जाना है
सिर बनना के मोरी सोहे मोरी में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर संभलते वो सूट बदलते बन्नी के घर जाना है
गले बनना के हरवा सोहे हरवा में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है 
अंग बनना के जामा सोहे पटुके में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है 
पैर बनना के जूते सोहे मोजों में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है 
संग बनना के डोला सोहे डोली में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी को लेके आना है

No comments:

Post a Comment