बनरा
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है
हाथ बनना के कंकन सोहे कंकन में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर संभलते वो सूट बदलते बन्नी के घर जाना है
सिर बनना के मोरी सोहे मोरी में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर संभलते वो सूट बदलते बन्नी के घर जाना है
गले बनना के हरवा सोहे हरवा में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है
अंग बनना के जामा सोहे पटुके में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है
पैर बनना के जूते सोहे मोजों में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी के घर जाना है
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है
संग बनना के डोला सोहे डोली में हीरा मोती जड़ के
फ़ूलों से गला भरके बन्नी को लेके आना है
हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है।
No comments:
Post a Comment