बनरा
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
बाबा की गोद बन्ना जाते नहीं है
दायी की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
नाना की गोद बन्ना जाते नहीं है
नानी की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
ताऊ की गोद बन्ना जाते नहीं है
ताई की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
पापा की गोद बन्ना जाते नहीं है
मम्मी की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
चाचा की गोद बन्ना जाते नहीं है
चाची की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
मामा की गोद बन्ना जाते नहीं है
मामी की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
मौसा की गोद बन्ना जाते नहीं है
मौसी की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे
आओ बन्ना तुम्हें प्यार करे
फूफा की गोद बन्ना जाते नहीं है
बूआ की गोद गुलजार करें ...
मस्तक पे चन्दा उजियार करे।
Read more :-
- सब कोई बोये बेला चमेली हमार बलमा तो बोये पुदीना, नकटा गीत
- ईश्वर ने ये दिन बनाया मेरे भइया को दुल्हा बनाया, बनरा
- हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है, बनरा
- आज हरियाला बन्ना बन्नी के घर जाता होगा, बनरा
- चलो बन्ना चलो बन्ना घूमने चले ठंडी ठंडी हवा में रूमाल ले चले, बनरा
- बन्ना इत दिन कवारे क्यों रहे, बनरा
No comments:
Post a Comment