Wednesday 29 November 2023

आपके क्षेत्र में स्तिथ एक पार्क में बढ़ते लैला - मजनुओं की संख्या में एक रिपोर्ट तैयार कीजिए।

 

 रिपोर्ट 

रिपोर्ट का प्रारूप 

(100-150 शब्द )

"शीर्षक "

स्थान /दिनांक /पत्रकार का नाम , ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 



 आपके क्षेत्र में स्तिथ एक पार्क में बढ़ते लैला - मजनुओं की संख्या में एक रिपोर्ट तैयार कीजिए। 


Park



पार्क बर्बाद लैला - मजनू आबाद 


कानपुर /3 अगस्त / अ. ब. स. ,चारो तरफ लहराते कंक्रीट के जंगल , औधोगिक संस्थानों से निकलती हुई दम घोटू हवा एवं गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा भरे दौर में पार्क लोगो को एक सुकून प्रदान करते हैं। आज जबकि मकानों का आकार सिमटता जा रहा है और कही - कही तो सूर्यदेव की किरणे ईद के चाँद की तरह मिलती है ऐसी स्थिति में शहरी क्षेत्रो में स्थित पार्क बच्चो ,वृद्ध एवं युवाओं में नव जीवन का संचार करते है। 
पिछले कुछ दिनों से यही पार्क अय्याशी के अड्डे बन चुके है प्रातः काल से लेकर देर रात तक यहॉ पर आधुनिक लैला - मजनू अपनी जमात जमाये रहते है। कभी - कभी तो वे पार्क में व्यायाम करने के लिए आये लोगों को वहाँ से जाने पर मजबूर कर देते है।  ऐसा लगता है कि उनकी आँखों का पानी मर चुका है और वह अपने जीवन का लक्ष्य भूल कर पाश्चात्य संस्कृति और सभ्यता के दलदल में फस चुके है।  हद तो तब हो गई जब एक दिन पार्क में एक प्रेमी युगल (जोड़ा ) ने अपने दादा और दादी को टोकने पर बुरी तरह पीट दिया।  स्थितियाँ बद से बद्द्तर होती जा रही है। 
जिस प्रकार नगर निगम सड़क किनारे के अतिक्रमण को साफ करता है आज पार्को में भी इन कथित लैला मजनूओं के अतिक्रमण को साफ किए जाने की ज़रूरत है।  



No comments:

Post a Comment