Monday, 20 November 2023

बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है, बनरा, Banna mere us par hai milne ko dil bekrar hai, Banna Banni Shaadi Geet

 बनरा 


Marriage



बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है 
गले बन्ना के हरवा सोहे हरवा पे दिल बेक़रार रहे 
बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है....
अंग बन्ना के जामा सोहे पटका पे दिल बेक़रार रहे 
बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है....
हाथ बन्ना के घडिया सोहे कंकन पे दिल बेक़रार रहे 
बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है....
सर बन्ना के सहरा सोहे मोरी पे दिल बेक़रार रहे 
बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है.... 
पैर बन्ना के जूता सोहे मोजों पे दिल बेक़रार रहे 
बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है....



Read more :-



No comments:

Post a Comment