बनरा
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो
बनना बाबा के कमरे में जाया करो
बनना दादी को पढ़कर सुनाया करो
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो ...
बनना पापा के कमरे में जाया करो
बनना मम्मी को पढ़कर सुनाया करो
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो ...
बनना भईया के कमरे में जाया करो
बनना भाभी को पढ़कर सुनाया करो
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो ...
बनना जीजा के कमरे में जाया करो
बनना दीदी को पढ़कर सुनाया करो
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो ...
बनना फूफा के कमरे में जाया करो
बनना बूआ को पढ़कर सुनाया करो
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो ...
बनना ताऊ के कमरे में जाया करो
बनना ताई को पढ़कर सुनाया करो
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो ...
बनना तुम रोज पढ़ने को जाया करो।
Read more :-
- सब कोई बोये बेला चमेली हमार बलमा तो बोये पुदीना, नकटा गीत
- ईश्वर ने ये दिन बनाया मेरे भइया को दुल्हा बनाया, बनरा
- हो गयी देर सम्भलते वो सुट बदलते बननी के घर जाना है, बनरा
- आज हरियाला बन्ना बन्नी के घर जाता होगा, बनरा
- चलो बन्ना चलो बन्ना घूमने चले ठंडी ठंडी हवा में रूमाल ले चले, बनरा
- बन्ना इत दिन कवारे क्यों रहे, बनरा
- मस्तक पे चन्दा उजियार करे आओ बनना तुम्हें प्यार करे, बनरा
- बन्ना जय हिन्द - जय हिन्द बोला करो, बनरा
- काले बादल से नूर बरसता है बनना बननी से मिलने को तरसता है, बनरा
- बार - बार दरवाजे पे जाये बन्ना कहेना न माने, बनरा
- बन्ना का सर तड़पे गर्मी से बन्ना की भीगे रुमाल गर्मी से, बनरा
- बन्ना जय हिन्द जय हिन्द बोला करो, बनरा
- मेरा बन्ना नवाब साईकिल पे सवार चला जाता सिनेमा देखन को, बनरा
- बन्ना मेरे उस पार है मिलने को दिल बेक़रार है, बनरा
- बन्ना सोने की अंगुठी रुमाल मांगे, बनरा
- साइकिल पे होके सवार बन्ना मेरे घूमन को निकले, बनरा
- बनना खड़े मधुवन में सोच रहे मन में, बनरा
- बन्ना मैं शैर करने आयी, बनरा
- बन्ना मेरे घर आना जमाई बन के, बनरा
No comments:
Post a Comment